Share this News
जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र के घटमुंडा नवाटोली में दो बच्चे द्वारा आपस मे खेल-खेल में माचिस से पैरावट में लगी आग से 7 साल की एक बच्चे की जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं, आग की लपटें इतनी भीषण हो गई कि एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं, दूसरा बच्चा सुरक्षित बचा लिया गया. कुनकुरी थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि घट मुण्डा नवाटोली निवासी प्रबोध एक्का के 7 वर्षीय एल्ड्रियन एक्का बताया गया. खेलते-खेलते वे दोनों बच्चे के खलिहान में रखे पैरावट में पहुंच गए थे.
दूसरे बच्चे की ऐसे बचाई जान
उसी दौरान अचानक पैरावट में आग लग गई. खेतों से काम कर घर लौट रहे कुछ लोगों ने जलते पैरावट को देखा. गांव के लोगों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए दूसरा बालक को जलते पैरावट के पास से खींचकर दूर कर दिया, जिससे वह सकुशल बच गया. तब तक मौके पर मौजूद लोगों को शायद इस बात की जानकारी नहीं थी कि जो पैरावट धू-धूकर जल रही है.
बच्ची की लाश भी बरामद हुई
उसमें सात वर्ष का बालक भी है. पैरावट में लगी भीषण आग की खबर पर कुनकुरी से पहुंचे दमकल कर्मियों ने जब आग बुझाना शुरू किया और अधजले पैरावटों को अलग करना शुरू किया तो पूरी तरह से जल चुकी बालिका की लाश भी बरामद हुई. यह नजारा देख वहां मौजूद सभी लोग शोकमग्न हो गए. सूचना पर कुनकुरी पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. कुनकुरी थाना प्रभारी सुनील सिंह का कहना है कि आग लगने कारण ही यह दुःखद हादसा हुआ है. घटना के वक्त दोनों मासूम बच्चे ही मौके पर थे. बालक से पूछताछ में पता चला है कि माचिस बालक ने ही रखा था. जलती माचिस की तीली पैरावट में गिरने से आग ने भीषण रूप ले लिया था.