Share this News

बिलासपुर : शारदा गैस एजेंसी में बड़े पैमाने पर घरेलू गैस सिलेंडर की अफरातफरी चल रही थी। खाद्य विभाग की टीम ने छत्तीसगढ़ एलपीजी गैस डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष और शारदा गैस एजेंसी के संचालक सुभाष जायसवाल के अवैध काउंटर में छापेमारी कर 30 सिलेंडर जब्त की है।

इंडियन ऑयल कंपनी ने काउंटर के अनुमति भी नहीं दी है। विभाग अब इस मामले की जांच कर रही है। शहर में घरेलू गैस सिलेंडर की धड़ल्ले से अफरातफरी की जा रही है। ब्लैकमार्केटिंग के साथ ही अवैध रूप से गैस की रिफिलिंग की लगातार शिकायतें मिल रही है, जिस पर खाद्य विभाग की टीम ने मंगला के महामाया पार्क में छापेमारी की। बताया जा रहा है कि शारदा गैस एजेंसी का संचालक अवैध काउंटर चला रहा था, जहां से टीम ने इंडेन कंपनी के 18 खाली गैस सिलेंडर और 12 भरे सिलेंडर बरामद किए। यहां शारदा गैस एजेंसी का कर्मचारी लव यादव मौजूद था।

खाद्य विभाग की टीम ने जब सिलेंडरों के संबंध में दस्तावेज की मांगे, तो वह नहीं दिखा सका। इस दौरान खाद्य विभाग के अफसरों ने ऑयल कंपनी के अधिकारियों से जानकारी ली। तब पता चला कि शारदा गैस एजेंसी के महामाया पार्क स्थित काउंटर की अनुमति ही नहीं है।