Share this News
कोरबा पाली/21 दिसंबर 2024 (KRB24NEWS)
सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य एवं सुशासन सप्ताह अंतर्गत शासन द्वारा आदेशित निर्देशित कार्यक्रम आयोजन के तहत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय लाफा में विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस एन साहू के मुख्य आतिथ्य ,प्रभारी प्राचार्य पी के पाल के मार्गदर्शन ,प्राचार्य जी पी बंजारे के संरक्षण, कार्यक्रम अधिकारी महाबीर प्रसाद चंद्रा,प्रभारी शिक्षक गुड्डी खूंटे की अगुवाई में रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम बबीता 12वीं, द्वितीय नीतू 12वीं ,तृतीय चंद्र प्रकाश दशमी ,
चतुर्थ प्रकाश दशमी, मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम नेहा 12वीं, द्वितीय रंजीता 11वीं, तृतीय श्रेया 11वीं, चतुर्थ चांदनी दशवीं ,जिन्हें राष्ट्रीय सेवा योजना लाफा की ओर से पेंसिल किट, कलर पेंसिल, कॉपी एवं मुख्य अतिथि के सौजन्य से उन्हीं के करकमलों सभी प्रतिभागियों को नगद एक – एक सौ कुल एक हजार के पुरस्कार से उत्सावर्धन हेतु सम्मानित किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों को बधाई संदेश देते हुए शासन की इच्छा व मंशा अनुरूप छात्र हित में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में निशुल्क गणवेश,पुस्तक, सरस्वती साइकिल योजना ,छात्रवृत्ति, प्रयास विद्यालय में पढ़ाई,कोचिंग, नीट
, जे ई ई ई आदि का जिक्र कर, छात्र छात्राओं से लाभान्वित होने का आहवान किया एवं सरकार को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया,कार्यक्रम में व्याख्याता पी के पाल ,राजू लाल चक्रधारी, महाबीर प्रसाद चंद्रा,पीके वैष्णव, यू एस श्रीवास ,वीर सिंह कवर राजकुमार गिरी ,उमेश मैत्री, गुड्डी खूंटे ,राजमणि खलखो,स्मिता सिंह, मधु जगत कार्यालयीन कर्मचारियों में कमलेश, सोनू आदि की उपस्थिति रहा ,कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया।