Share this News
छग/कोरबा 1 अक्टूबर ( KRB24NEWS ) : जिले से लॉकडाउन हटने के साथ ही सड़को पर आम यातायात फिर से बहाल हो गई है. जाहिर है इससे अब हादसे भी घटित होने लगे है. ताजा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार और बरपाली के बीच अम्बिकापुर हाइवे का है. यहां सड़क के किनारे बेतरतीब ढंग से खड़ी ट्रेलर में एक तेज रफ्तार बाइक सीधे जा घुसी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनो सवारियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
हादसे की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस सदल बल एम्बुलेंस लेकर रवाना हो गई है. मृतकों के शव को बाहर निकाला जा रहा है.