Share this News
कोरबा पाली / 20 दिसंबर 2024 (KRB24NEWS)
गुरु घासीदास जयंती समारोह में ग्राम पंचायत बतरा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी ने सभी मनुष्यों को भेदभाव, जाति-पाति से दूर एक समान में देखा।
जो सम्पूर्ण मानवता के लिए भाईचारा, समानता, एकता, शांति का द्योतक है और बाबा का संदेश सदैव प्रासंगिक है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मरकाम ने कहा कि जब गुरु घासीदास जी अवतरित हुए तो ऊंच-नीच,छुआछूत का बोलबाला था, उन्होंने इन विषमताओं को दूर करते हुए जैतखाम की स्थापना कर सत्य का संदेश दिया.बाबा गुरुघासीदास जी एक महान संत थे. उन्होंने उस दौर में जाति-पाति, ऊंच-नीच और समाज में व्याप्त असमानताओं, कुरीतियों को दूर करने के लिए कार्य किया.
उन्होंने मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया. आज उनका यह संदेश मानव को एक दूसरे से जोड़ने का काम कर रहा है.हम सभी उनके सन्देश को अपनाते हुए मिलजुल कर रहे. उन्होंने समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने, एकजुट रहने और छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए विकास की राह में आगे बढ़ने की बात कहते हुए सभी को गुरु पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी. विधायक सहित अन्य सभी अतिथि आरती और जैतखाम की पूजा कर ध्वजारोहण में शामिल हुए. इस दौरान मंच में विधायक प्रतिनिधि कुलदीप मरकाम,सरपंच रामायण देवी खुसरो, जगत नेताम,कमल दास सहित अन्य समाज के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।