Share this News

कटघोरा 26 जून ( कोरबा 24 न्यूज़ ): कटघोरा थान्तर्गत जड़गा के ग्राम गंडा फर्रा निवासी अखिलेश सारथी ने आज दोपहर घर पर अपने पारिवारिक कारणों से कीटनाशक का सेवन कर खुदकुसी करने का प्रयास किया, घर के लोगों को जब जानकारी मिलने पर 112 को फोन किया. 112 को जानकारी मिलते ही तैनात ERV के सिपाही रमेश कश्यप व रजत कुमार ने अपनी तत्परता दिखाते हुए अखिलेश सारथी के घर पंहुच कर गंभीर जनक अवस्था में अखिलेश सारथी को कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुचाया। जहां अखिलेश का उपचार किया गया, अभी अखिलेश की स्थिति खतरे से बाहर है। आज 112 की तत्परता से एक व्यक्ति की जान जान बची.