Share this News

कोरबा /18 दिसंबर 2024 (KRB24NEWS)

भारतीय रेडक्रास सोसायटी कोरबा द्वारा गौमुखी सेवाधाम देवपहरी के तत्वावधान में 18 दिसंबर बुधवार को दोपहर 1.30 बजे गौमुखी सेवाधाम देवपहरी के आश्रम में वृहद कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। देव घाटी के 40 ग्रामों में निवासरत राष्ट्रपति की दत्तक जाति पहाड़ी कोरवा, पंडों, विरहोर, मांझी, मंझवार व अन्य आदिवासी परिवारों के अलावा पिछड़ा वर्ग के भी परिवार का बीपी जांच, सुगर जांच, हीमोग्लोबिन जांच, ब्लड ग्रुप परीक्षण के साथ सभी को कंबल भी वितरण किया जायेगा। भारतीय रेडक्रास सोसायटी कोरबा द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एम के राउत मुख्य कार्यपालन अधिकारी भारतीय रेडक्रास सोसायटी छत्तीसगढ़, अध्यक्षता श्री अशोक कुमार अग्रवाल चेयरमैन भारतीय रेडक्रास सोसायटी छत्तीसगढ़ एवं विशिष्ट अतिथि श्री एन एस केसरी सीएचएमओ कोरबा एवं सचिव भारतीय रेडक्रास सोसायटी कोरबा और श्री रामसिंह अग्रवाल चेयरमैन भारतीय रेडक्रास सोसायटी कोरबा होंगे। 18 दिसंबर को सुबह 11 बजे से खून जांच, स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत भंडारे के पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आयोजित मंचीय कार्यक्रम में कंबल वितरण का कार्यक्रम संपन्न होगा। गौमुखी सेवाधाम देवपहरी के अध्यक्ष मिथलेश दुबे ने 40 ग्रामों के जरुरतमंद परिवार को उक्त कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है। गौमुखी सेवाधाम देवपहरी के सचिव एवं भारतीय रेडक्रास सोसायटी कोरबा के प्रदेश प्रतिनिधि योगेश जैन सहित अन्य प्रबंध कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहेंगे।