Share this News
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र 2024 के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. कार्यवाही शुरू होने के बाद सबसे पहले प्रश्नकाल में सबसे पहले विधायक धरमलाल कौशिक जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही की शिकायतों पर प्रश्न पूछ रहे हैं. जिसका जवाब लोकनिर्माण विभाग के मंत्री और डिप्टी सीएम और उपमुख्यमंत्री अरुण साव दे रहे हैं.
इसके बाद अगला सवाल विधायक अजय चंद्राकर का है. स्मार्ट सिटी परियोजना रायपुर के अंतर्गत कार्यों की वित्तीय और भौतिक स्थिति पर सवाल पूछा है. जिसका जवाब भी लोक निर्माण विभाग के मंत्री अरुण साव देंगे. प्रश्नकाल के बाद पत्रों को पटल पर रखा जाएगा. आज दो ध्यान आकर्षण भी लगाए गए हैं.
