Share this News
दुर्ग : एक वीडियो दुर्ग जिले के धमधा से तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें डॉक्टर सहित सरकारी अस्पताल के कर्मचारी चीकन पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिस वार्ड में मरीजों का बेड होना चाहिए था।
जहां पर मरीजों का उपचार होना चाहिए था वहां मुर्गा बन रहा है और बेड में बैठकर वहां के डॉक्टर और स्टॉफ मुर्गा चावल खा रहे हैं। वहीं कुछ कर्मचारी वहां बैठे लोगों को पत्तल, सलाद और पानी परोस रहे थे। इतना ही नहीं वहां जब मरीज इलाज के लिए पहुंचे तो पार्टी कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि आज अस्पताल बंद है।
वहीं, मामला सामने आने के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने कहा कि ये चीकन हमने नहीं बनाया है, बल्कि गांव के ही किसी के घर शादी हुई है वहां से आया है। बता दें यह पहली घटना नहीं है जब अस्पताल में पार्टी का वीडियो आया है। इससे पहले भी दुर्ग जिला अस्पताल के ट्रामा यूनिट वहां स्टॉफ इलाज छोड़कर बर्थडे पार्टी मनाता हुआ दिखा था। इतना ही नहीं धमधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तो शराब पार्टी तक हुई थी।