Share this News

कोरबा जिले में एक तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। मामला कुसमुंडा-गेवरा मार्ग के मनगांव बाजार का है।

मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के हाजीपुर निवासी वकील खान (41) की मौत हुई है। वह लंबे समय से बांकीमोंगरा थानांतर्गत रेलवे दफाई भैरोताल में रह रहा था। गंगानगर में अपने दोस्त राजेश के गैरेज में काम कर पत्नी और बेटे का भरण पोषण करता था।

बताया जा रहा है कि रोजाना कि तरह वकील खान अपने घर खाना खाने आया था, जहां से शाम करीब चार बजे अपनी बाइक से काम पर जा रहा था। कुसमुंडा गेवरा मार्ग में मनगांव बाजार के समीप पहुंचा था, तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में मैकेनिक के सिर और पेट में गंभीर चोटें आई थी।

पुलिस ने बताया कि इलाज के दौरान शख्स की मौत हो गई है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद लाश को परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।