Share this News
दुर्ग : जिले के चर्चित सटोरी और निगरानी बदमाश दीपक नेपाली का भाई लुकेश नेपाली दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला को धमकी देने के बाद खुलेआम शहर में घूम रहा है। महादेव सट्टा का आरोपी और पुलिस की नजर में फरार होने के बाद भी वो सायरन लगी गाड़ी और महंगी बाइक में घूम रहा है। उसने नेताओं के काफिले के साथ अपनी गाड़ी चलाकर उसका वीडियो भी वायरल किया है।
लुकेश नेपाली पर आरोप है कि वो अपने बड़े भाई दीपक नेपाली के साथ महादेव लाइन सट्टा का पैनल चलवाता था। दुर्ग पुलिस ने दीपक नेपाली को महादेव सट्टा का पैनल चलाने के मामले में गिरफ्तार किया। उसके बाद वो एक युवक पर जनलेवा हमला करने के मामले में जुलाई 2024 में दीपक को जेल भेजा गया और अंबिकपुर जेल में सजा काट रहा है।
पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए लुकेश नेपाली ने वैशाली नगर विधायक से पहुंच का झूठा सहारा लिया। उसने पूरे शहर में वैशाली नगर विधायक प्रतिनिधि (स्वास्थ विभाग) के नाम से पोस्टर लगवा दिए। इसके बाद शंकरा मेडिकल कॉलेज से लेकर कई जगहों पर धमकी देना शुरू किया। इसी दौरान जब पुलिस ने इसके ऊपर सख्ती करना शुरू किया तो उसने नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए एक वीडियो वायरल किया, जिसमें वो दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला को धमकी देता हुआ दिख रहा है। जब भास्कर ने इसे प्रमुखता से उठाया तो पुलिस ने लुकेश को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर में कई बार छापेमारी की, लेकिन वो फरार हो गया था।