Share this News
बिलासपुर: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। सिविल लाइन पुलिस ने अरपा रिवर व्यू के नो-फ्लाइंग ज़ोन में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तेलीपारा काली मंदिर के पास रहने वाले 23 वर्षीय ताहा भारमल पिता तुराब भारमल और गांधी चौक फजलबाड़ा निवासी 23 वर्षीय अदनान सैफी पिता बुरहानुद्दीन के रूप में हुई है। दोनों आरोपी बिना अनुमति ड्रोन ऑपरेट कर रहे थे। पुलिस ने इनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की और मौके से दो ड्रोन जब्त किए।
पुलिस ने जारी की चेतावनी……
इस घटना के बाद जिला पुलिस ने सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न होने देने के लिए सख्त रुख अपनाया है। रविवार को पुलिस ग्राउंड में आयोजित कवि सम्मेलन के मद्देनजर पुलिस ने कड़ी चेतावनी जारी करते हुए सभी को नियमों का पालन करने का निर्देश दिया है।