Share this News

बिलासपुर : तखतपुर के ग्राम पकरिया में हुई कृषक राममनोहर कौशिक की हत्या उसके खेत में चोरी करते समय पहचान लेने पर की गई थी। इस मामले में छोटू रजक और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। मालूम हो कि 19 नवंबर को डायल 112 पर सूचना मिली कि राममनोहर कौशिक की हत्या कर उसका शव खेत में लटका दिया गया है। सूचना पर तखतपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंचीं। एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड ने घटनास्थल की जांच की।

जांच में पता चला कि मृतक को ईंट से सिर पर मारा गया और केबल वायर से गला घोंटकर हत्या की गई। पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और ग्रामीणों से पूछताछ की गई। जानकारी मिली कि गांव का छोटू रजक घटना के बाद से गायब है। उस पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि 17-18 नवंबर की रात वह और एक नाबालिग मृतक के खेत से केबल वायर चोरी कर रहे थे। जब राममनोहर ने उन्हें पकड़ लिया, तो बदनामी के डर से उन्होंने ईंट और लकड़ी के डंडे से उसे मारा और केबल वायर से गला घोंटकर हत्या कर दी।

आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। जांच में थाना प्रभारी देवेश सिंह और तखतपुर थाना स्टाफ के साथ एसीसीयू टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने इन पुलिस कर्मियों की सराहना की है।