Share this News

दुर्ग : भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र में बीती रात दो गुटों में विवाद हो गया। इसमें दो लोगों ने कटर चला दिया। कटर CISF के पूर्व जवान राकेश सिंह भदौरिया के चहरे में लगा। इसके बाद उसने अपनी रिवाल्वर से फायर कर दिया तो आरोपी वहां से भाग खड़े हुए। पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

नेवई पुलिस के मुताबिक स्टेशन मरोदा में आदतन बदमाश शंभू और विजय चौधरी रहते हैं। वो लोग 23 नवंबर को दोपहर 2 बजे पुराना शराब भट्टी के पास रहने वाले CISF से वीआर लेकर रिटायर हुए पूर्व जवान राकेश सिंह भदौरिया के पास उसकी बाइक मांगने गए थे। राकेश ने शंभू को बाइक देने से मना किया। इसके बाद शंभू ने विजय ठाकुर के साथ जमकर शराब पी और शाम 4.30 बजे राकेश भदौरिया के घर पहुंच गया। वहां उसने उससे एक्सयूवी 700 की चाबी मांगी। इस पर राकेश ने उन्हें गाड़ी देने से मना कर दिया।

इतनी बात पर शंभू राकेश से झगड़ा करने लगा। राकेश भी गुस्से में आ गया और गाली बककर अंदर जाने लगा। राकेश अपने घर पर अकेला था, यह देख शंभू और उसका साथी उसके घर में घुस गए और राकेश के ऊपर कटर से हमला कर दिया।