Share this News

कोरिया : कोरिया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 7वीं कक्षा के लापता 13 वर्षीय छात्र की जंगल में लाश मिली है। शव के गले, सिर में धारदार हथियार के निशान है। आरोपियों ने बालक की गला रेतकर हत्या की। मृत छात्र पिछले चार दिनों से लापता था, जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी। मामले में पुलिस ने दो नाबालिग छात्रों को पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के बाद एक छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक बच्चे की उम्र 14 वर्ष थी। घटना पटना थाना क्षेत्र की है। आक्रोशित परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

दरअसल 13 वर्षीय 7वीं कक्षा का छात्र अमन सिंह पिता रमेश सिंह चार दिन पहले ब्रेड बेचने के लिए घर से निकला था, आखिरी बार चम्पाझर के जंगल के पास की जगह में देखा गया था। बच्चे के लापता होने की सूचना परिजनों ने पटना थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के दौरान बच्चे का कुछ सामान चम्पाझर जंगल के पास की जगह से बरामद किया था।

इस सम्बन्ध में कोरिया पुलिस द्वारा लगातार पता तलाशी की जा रही थी। साथ ही टीम संभावित क्षेत्रो में गांव वालों की मदद से भी तलाश कर रही थी। इसके अलावा फॉरेंसिक एक्सपर्ट, साइबर एक्सपर्ट और डॉग स्काउट भी काम कर रहे थी। इसी बीच बच्चे का शव पटना थाना क्षेत्र के चंपाझर में मिला। छात्र के गला, सिर पर गहरे चोट के निशान थे। आरोपियों ने चाकू से गला काटकर शव को जंगल में फेंक दिया।