Share this News

बिलासपुर : पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम जोंधरा में रहने वाले संतोष केंवट किसान हैं। बुधवार की सुबह उन्होंने अपने तीनों बेटों को जल्दी स्कूल जाने के लिए कहा। इसके बाद वे अपनी पत्नी को लेकर खेत पर काम करने के लिए चले गए।

कुछ देर बाद उनका बड़ा बेटा चंद्रप्रकाश अपने मंझले भाई को लेकर स्कूल चला गया था। उनका छोटा बेटा कबीर घर पर ही रुक गया। चंद्रप्रकाश करीब 1:30 बजे स्कूल से घर आया। इस दौरान कमरा अंदर से बंद था। उसने खिड़की से झांककर अंदर देखा। अंदर कमरे में कबीर फांसी के फंदे पर लटक रहा था।

अपने भाई को फांसी के फंदे पर लटकता देख वह बदहवास हो गया। उसने तत्काल इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। साथ ही अपने पिता को इसकी जानकारी दी। तब संतोष भागते हुए अपने घर पहुंचे। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पचपेड़ी पुलिस को दी।

पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।इसके अलावा गांव के लोगों समेत स्वजन से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

गांव में शोक, हर कोई कारण को लेकर कर रहा चर्चा

महजा 11 साल के बालक की फांसी पर लटकी लाश मिलने के बाद गांव में शोक है। वहीं, लोग बालक के आत्महत्या के कारणों पर चर्चा कर रहे हैं। गांव के लोगों समेते मोहल्ले वालों को भी बालक के आत्महत्या का कारण समझ में नहीं आ रहा है। इधर पुलिस स्वजन और गांव वालों से पूछताछ कर घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है।