Share this News

कोरबा : कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में हाथियों का आतंक लगातार जारी है। यहां के कोरबी सर्किल अंतर्गत झिनपुरी क्षेत्र में 50 हाथी विचरण कर रहे हैं जिससे ग्रामीणों को खतरा बढ़ गया है। हाथियों के इस दल को झिनपुरी भदरा के हाड़ाडबरा में जलक्रीड़ा करते देखा गया। 

बांगो बांध के डुबान क्षेत्र में यह स्थान स्थित है। बड़ी संख्या में हाथियों के आने से ग्रामीण दहशत में रतजगा कर रहे हैं। बताया जाता है कि हाथी रात्रि के समय अलग-अलग झुंडों में बंट जाते हैं। धान की फसल को किसान अब खलिहान में लेकर पहुंच रहे हैं इस वजह से भी हाथी गांव के नजदीक आ रहे हैं जिससे खतरा और भी बढ़ जा रहा है। 

केंदई रेंजर अभिषेक दुबे के मुताबिक झिनपुरी व आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क कर दिया गया है। उनसे कहा गया है कि क्षेत्र के जंगल में बड़ी संख्या में हाथी घूम रहे हैं अत: इससे दूरी बनाए रखें।