Share this News
Krb24 news कोरबा/कटघोरा 17 नवम्बर 2024 : कटघोरा नगर में आज सुबह उस समय हड़कम्प मच गया जब सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने स्वामी आत्मानंद स्कूल के पास एक लाश को लावारिस हालत में पड़ा देखा। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कटघोरा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है।
मृतक कौन है और कहां से है अभी इसकी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 60 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि आज रविवार कटघोरा का बाज़ार दिन है हो सकता है कोई बाहरी व्यापारी या दुकानदार हो। मृतक के पास एक छोटा बैग है और मृतक के मुंह से झाग निकला दिख रहा है। फिलहाल पुलिस व्यक्ति की मौत कैसे हुई इसकी जांच कर रही है।