Share this News
महासमुंद 26 सितम्बर ( KRB24NEWS ) : जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। महासमुंद पुलिस ने 1 करोड़ 62 लाख का गांजा जब्त किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा है। दोनों आरोपी राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार उड़ीसा से दिल्ली ले जा रहे करोड़ों के गांजा को पुलिस ने मुखबीर की सूचना के बाद जब्त किया है। कोमाखान पुलिस ने बताया कि टेमरी नाका के पास दो युवकों से पूछताछ किया।
जिसके बाद मामला संदिग्ध लगने पर जांच की तो गांजे का खुलासा हुआ। आरोपी उड़ीसा से गांजा की खेप लेकर दिल्ली जा रहे थे। पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।