Share this News
जांजगीर 25 सितम्बर ( KRB24NEWS ) : जिला अस्पताल का एक बार फिर अमानवीय चेहरा सामने आया है। दरअसल शव वाहन नहीं मिलन से परिजनों को दो साल के मासूम की लाश को पॉलिथिन में पैक करके ले जाना पड़ा। बताया जा रहा है कि मासूम की मौत के बाद पीएम कराया गया, जिसके बाद लाश को घर ले जाने के लिए शव वाहन नहीं मिला। मामले की जानकारी होने पर सीएमएचओ ने जांच के करवाने की बात कही है।
मिली जानकारी के अनुसार इलाके की एक बच्चे को बीते दिनों सांप काटने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उपचार के दौरान मासूम की मौत हो गई, जिसके बाद उसका पीएम करवाया गया। इसके बाद मासूम की लाश को घर ले जाने के लिए परिजनों को शव वाहन नहीं मिला, जिसके बाद थक हारकर परिजनों ने पॉलीथिन में पैक कर बाइक से मासूम की लाश को लेकर गए।
वहीं, मामले की जानकारी होने पर सीएमएचओ ने कहा है कि अस्पताल में सभी सुविधाएं मौजूद हैं, लेकिन ऐसी स्थिति क्यों पैदा हुई ये जांच का विषय है।