Share this News

कोरबा पाली/16 नवंबर 2024 (KRB24NEWS)

किसानों को सुविधा प्रदान करने तथा उनके साल भर के मेहनत को सार्थक करने शासन प्रयासरत है।ताकि उनके दाने-दाने का मोल किसानों को प्राप्त हो सके। इसी तारतम्य में आज सरपंच ग्राम पंचायत बक्साही, विधायक प्रतिनिधि पाली तानाखार के अगुवाई में धान उपार्जन केंद्र के फड़ प्रभारी,कम्प्यूटर ऑपरेटर तथा समस्त ग्राम वासियों की उपस्थिति में आठ पंचायतों के समन्वय से बक्साही केंद्र का इस वर्ष के लिए विधिवत शुभारंभ कर दिया गया है। ज्ञात हो कि धान उपार्जन केंद्र गत वर्ष 2023-24 से सफलतापूर्वक कार्य कर रहे हैं,बक्साही में धान उपार्जन के केंद्र प्रारंभ होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं,क्योंकि अब उन्हें दूरस्थ केंद्रों में जाने ,भीड़भाड़ से बचने तथा सरलता पूर्वक अपने मेहनत को सार्थक करने का माध्यम बक्साही उपार्जन केंद्र से मिलने लगा है,आने वाले दिनों में किसान धान बेचने फड़ तक पहुंचेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सरपंच गौरी बाई,प्रतिनिधि महेत्तर सिंह, विधायक प्रतिनिधि पुरुषोत्तम टेकाम, लक्ष्मण जायसवाल,गुलाब टेकाम,फड़प्रभारी राधेश्याम कश्यप,ऑपरेटर ओमप्रकाश साहू,इतवार सिंह मरावी, नरेंद्र जायसवाल, आदि का सहयोग रहा।