Share this News

रजकम्मा( पाली)15 नवंबर 2024 (KRB24NEWS)

स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय मदनपुर रजकम्मा में बाल दिवस पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को उनके जन्मदिन पर याद किया गया।इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य विनोद जायसवाल, कुमुदिनी राम,कमलेश्वरी साहू,कल्पना कुजूर,कुश बघेल मंचासीन थे।

सर्वप्रथम विद्यार्थियों ने नेहरू जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।प्रभारी प्राचार्य विनोद जायसवाल ने बाल दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज मे कोई भी बालक या बालिका स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण से वंचित न हो।

बाल अपराध,बल श्रम, अनैतिक कार्यो में लिप्त बच्चे,शाला त्यागी बच्चे को विकास की मुख्य धारा में जोड़ना हम सबका दायित्व है। बच्चों की तरफ से भाषण ,गीत,कविता पाठ किया गया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं के मनोरंजन के लिए खेलकूद का आयोजन किया गया।

जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।चम्मच दौड़ में योगेश प्रथम,मनीषा द्वितीय,समीर तृतीय,रैडल पजल बालिका वर्ग में तनीषा प्रथम,योगिता द्वितीय, पूजा तृतीय,बालक वर्ग में निकुंज प्रथम,समीर द्वितीय,

शिवम तृतीय,कुर्सी दौड़ में वंशिका प्रथम,अंकिता द्वितीय,वासनी तृतीय स्थान प्राप्त किया।सफल प्रतिभागियों को विद्यालय परिवार की तरफ से पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में अर्चना किंडो, रामप्रसाद,बेचन सिंह,बिरसो बाई सहित अन्य पालक उपस्थित थे।