Share this News

कोरबा : जिले की पाली थाना पुलिस टीम कानपुर से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लौट रही थी, जब गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार पुलिस स्कार्पियो के सामने कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी।

हादसे में सब इंस्पेक्टर विलायत अली (56) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन आरक्षक घायल हुए। घायलों को जिला अस्पताल जीपीएम में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी संबंधितों के परिजनों को दे दी गई है, और कोरबा पुलिस महकमे में शोक व्याप्त है।