Share this News

रायपुर : राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र के सकरी गांव में बड़ा बवाल मच गया। बता दें कि, दीपावली की रात सकरी गांव में आपसी विवाद के चलते भीड़ ने 2 परिवारों पर जानलेवा हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि, असामाजिक तत्वों की भीड़ ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों और सामान में भी तोड़फोड़ किया। इतना ही नहीं एक घर में आग लगा दी। इस घटना के वक्त घर में बच्चों बुजुर्गों समेत 10 से ज्यादा लोग मौजूद थे। हालांकि, घरवालों ने भागकर अपनी जान बचाई। कहा जा रहा है कि अगर परिवार के लोगों घर से भागकर अपनी जान नहीं बचाई होती तो वहीं, जल जाते।

बताया जा रहा है कि, आपसी लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई की ये सामाजिक स्तर पर पहुंच गई। मिली जानकारी के मुताबिक, यादव समाज के सौ से ज्यादा लड़कों ने सतनामी परिवार को मारा है, और जानलेवा हमला करने की कोशिश की है। ये विवाद किस वजह से हुआ ये बात अभी साफ नहीं हो पाई है। फिलहाल, अधिक जानकारी की प्रतिक्षा की जा रही है।