Share this News

कोरबा : जिले में लोमड़ी का आतंक जारी है। लोमड़ी के हमले में 6 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि पाली ब्लॉक के बतरा और पोड़ी गांव में हमला किया है।

जानकारी के मुताबिक लोमड़ी ने 4 बच्चों के साथ ही एक महिला और बुजुर्ग पर ह मला किया है। घायलों को हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टर्स की निगरानी में इलाज चल रहा है। दरअसल, पोड़ी निवासी गीता बाई जंगल की ओर गई थी। इसी दौरान लोमड़ी ने हमला कर घायल कर दिया। वहीं नगराहीपारा से 3 लोगों में एक बुजुर्ग और 2 बच्चे शामिल हैं। इसमें योगेश कुमार राज (11), अंश वीर मरावी (11), लाला राम मरावी (75) शामिल हैं।

इसके साथ ही सोनसरी निवासी राजेंद्र कुमार टेकाम (13) रितु कुमारी (11) को गांव से लगे नदी किनारे लोमड़ी ने हमला कर घायल कर दिया। क्षेत्र में लोमड़ी के हमले से ग्रामीणों में वन विभाग को लेकर नाराजगी भी है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग उत्पाती लोमड़ी को पकड़ नहीं पा रहा है।