Share this News
रायगढ़ : पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के गेरवानी सरायपाली स्थित रूपाणाधाम फैक्ट्री के स्टाफ क्वार्टर में एक श्रमिक ने दूसरे की हत्या कर दी। वारदात शराब के नशे में दो श्रमिकों के बीच झगड़े के कारण हुई है।
थानेदार राकेश मिश्रा ने बताया कि जुगनू और लोकेश सिदार नामक के दो ग्रामीण रूपाणाधाम में काम करते थे। इन लोगों के बीच सोमवार रात को मामूली विवाद हुआ। दोनों ने शराब पी हुई थी। इसी बीच जुगनू ने लोकेश सिदार की बुरी तरह पिटाई की। उसपर डंडे से हमला बोल दिया। गंभीर चोट के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। लोकेश ने मंगलवार को दम तोड़ दिया।