Share this News

अब होगी त्वरित कार्यवाही में आसानी

कोरबा पाली/29 अक्टूबर 2024 (KRB24NEWS)

कोरबा‌ ।जिले में त्वरित कार्यवाही के लिए एसडीओपी पंकज ठाकुर के साथ पाली थाना निरीक्षक चमन सिन्हा,अन्य हमराह स्टाप सरहदी थाना रतनपुर पहुँच कर वहाँ के थाना प्रभारी नरेश चौहान के साथ चोरी ,शराब तस्करी,डीजल चोरों,वारंटियों ,मुसाफिरी दर्ज करने वालों के मोबाइल नंबर,संदिग्धों पर नजर एवं घेराबंदी के संबंध में आपसी सामंजस्य बिठाने पर विचार विमर्श किया गया । विचार उपरांत एसडीओपी की पहल पर दोनों थाना के त्वरित सूचना आदान प्रदान हेतु ह्वाट्सऐप ग्रुप बनाया गया।

जिसमें वहाँ के विवेचकों और पेट्रोलिंग टीम को जोड़ा जाएगा। ताकि बड़ी छोटी दुर्घटनाएं आपराधिक गतिविधियों सभी प्रकार के होने वाले परेशानियों को आसानी से निपटा जा सके।ज्ञातव्य हो गाँव के विवादों, दुर्घटना, चोरी आदि से संबंधित समस्याओं को निपटाने व वहाँ शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग की बहुत अच्छी पहल है।इस पहल से जल्द अपराध और लोक उपद्रवों को होने से रोकेने अपराधियों का पता लगाने और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने में सरलता आएगी। अब आसानी से बड़ी परेशानियों का और किसी भी प्रकार के खतरे से सजग एवं सरल तरीके से सुलझाया जा सके और निपटा जा सकेगा ।

कई जिलों में अभी वर्तमान में बड़ी बड़ी घटना देखने को मिली । जो कुछ ही समय में विकराल रूप ले कभी जन धन की हानि पहुंचा चुकी है। और उसे संभालने के लिए शासन प्रशासन को काफी परेशानी उठाना पड़ता है।