Share this News

कोरबा पाली/ 28 अक्टूबर 2024 (KRB24NEWS)
पाली वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी,एवं ग्राम पंचायत बतरा के निवासियों को लोमड़ी के द्वारा अलग अलग स्थान पहुंच काट कर घायल कर दिया गया।जिसमें पोड़ी निवासी महिला गीता बाई को जंगल जाने के दौरान लोमड़ी ने काट कर घायल कर दिया ।वहीं नगराहीपारा से 3 लोगों में 1 बुजुर्ग एवं 2 बच्चे शामिल है।जिसमें योगेश कुमार राज,11 वर्ष पिता राज कुमार राज ,एवं अंश वीर मरावी 11 वर्ष पिता भुनेश्वर मरावी एवं बुजुर्ग लाला राम मरावी पिता बालाराम मरावी 75 वर्ष निवासी नगराहीपारा को काट लिया। वहीं राजेंद्र कुमार टेकाम 13 वर्ष निवासी सोंनसरी, व रितु कुमारी सोंनसरी पिता शिव नारायण जगत11वर्ष को गांव से लगे नदिया किनारे काट लिया।। घायलों को पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराई गई ।

पता चलने पर ग्राम पंचायत सरपंच बतरा रामायण देवी खुसरो ने पाली वन परिक्षेत्र अधिकारी संजय लकड़ा को फोन कर इसकी जानकारी दी। जिस पर वन विभाग तत्काल रवाना होकर घटना वाले जगह पहुंचे तो ग्रामीणों ने बताया कि लोमड़ी जंगल तरफ जा घुसा। वह लोमड़ी अलग अलग जगह पहुंच कर लोगों को काट कर घायल कर रहा है।जिसे देखते हुए वन विभाग के द्वारा आसपास के क्षेत्रों में मुनादी कराई जा रही है। एवं सतर्क रहे । सावधान रहें।पागल लोमड़ी का कही पता चलने या दिखने पर वन विभाग को तत्काल सूचना देने अपील की गई।वन विभाग द्वारा सभी घायलों को तात्कालिक सहायता राशि 500 -500 दिया गया। और बोला गया कि इलाज के बाद जो खर्च होगी उसे विभाग के द्वारा दिया जायेगा। जिसमें ,परिक्षेत्र सहायक बतरा बाबूलाल उरांव,परिक्षेत्र सहायक पाली यशवंत कुमार आदिल, कौशल प्रसाद द्विवेदी परिसर रक्षक बतरा आदि के द्वारा हॉस्पिटल में भर्ती मरीज एवं घर पहुंच गए मरीजों से घटना के बारे में जाकर जानकारी ली गई।
