Share this News

कोरबा पाली/ 27 अक्टूबर 2024 (KRB24NEWS)

तिमाही परीक्षा के परिणाम के संबंध में उपस्थित पालकों को शिक्षकों द्वारा बच्चों की बुद्धि लब्धि के बारे में बताया गया।पालकों ने संतुष्टि व्यक्त की।जो बच्चे स्कूल आने में आना-कानी करते हैं उन्हें जहां पर पालक खेलते देखेंगे,लोकेशन शिक्षकों को भेजेंगे,ताकि शिक्षक समय रहते स्कूल तक उन्हें ला सके।शारीरिक स्वच्छता तथा परिसर की स्वच्छता पर चर्चा की गई।दीपावली की छुट्टियों में बच्चे होमवर्क पूरा करेंगे तथा सुलेख,श्रुत-लेखन के साथ पढ़ाई करेंगे

,घर के बड़े सदस्यों के साथ पटाखे जलाएंगे खुशियां बिखरेंगे घर में देश में बने दिए जलाएंगे। ताकि हमारे भाई भी दीपावली मना सके।शासन की महती योजना नेवता भोजन का चलन बढ़ रहा है, लोग अपने खुशियों के दिनों को सरकारी स्कूलों में साझा कर रहे हैं।इसी तारतम्य में आज कुमारी नंदनी,कुमारी रागनी तथा मास्टर चिराग के जन्मदिन के शुभ अवसर पर उनके माता-पिता ने अध्ययनरत प्राथमिक शाला रंगोले स्कूल में आज नेवता भोजन कराया।

खीर-पूड़ी व्यंजन का अमृत प्रसाद सबने ग्रहण किया और तीनों बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना सदन ने की।शासन ने रसोइयों की समस्या को समझा और उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए धुआं रहित चूल्हा एवं गैस सिलेंडर प्रदान किया जिसका आज उपस्थित समस्त सदस्यों की उपस्थिति में विधिवत श्रीफल अगरबत्ती धूप द्वीप प्रज्वलित कर गैस चूल्हा का उद्घाटन किया गया।इस उपकार के लिए शासन की प्रशंसा करते थक नहीं रही थी जनता।

सैकड़ो की उपस्थिति में ग्रामवासी आज प्राथमिक शाला रंगोले में अपने खेती-किसानी के काम को छोड़कर बच्चों के साथ समय बिताया जो एक बड़ी उपलब्धि है, साल भर तक लगातार स्कूल के बच्चों को अमृत भोजन खिलाने वाली वाली तथा उनके पोषण का ध्यान रखने वाली रसोइया एवं स्कूल को साफ-सुथरा रखने वाली सफाई कर्मचारी को दीपावली की अप्रतिम बेला पर सीएसी व प्रबन्धन समिति ने विशेष गिफ्ट प्रदान किया।नेवता भोजन शासन की बहुआयामी योजना है,मेगा पीटीएम का आगाज बच्चों, स्कूलों, शिक्षकों व प्रबंधन समिति को जोड़ने वाली कड़ी है, जो पालको एवं बच्चों को सरकारी स्कूलों के लिए विश्वास पैदा करा रही है।आज प्राथमिक शाला रंगोले संकुल धौराभाठा प्रांगण में विकास खंड प्रशासन ,संकुल समन्वयक श्री वीरेंद्र जगत एवं प्रबंधन समिति श्री पूरन दास के मार्गदर्शन में उक्त कार्यक्रम आयोजित किए गए इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष पूरन दास,सीएसी वीरेंद्र जगत,शत्रुहन महन्त,समार सिंह,कंवल दास,अश्थिर दास,सुमेर सिह,ललित पटेल,मोहित पटेल,पंच मछिंदरा बाई,ओमप्रकाश,रवि यादव,मनोज बनर्जी,शिक्षक शत्रुघन कंवर,सुनील जायसवाल,लता महन्त,अनसुइया,उमा महन्त,सुशीला महन्त,उनिता,राजमति, फुलकुंवर पैकरा,सुमन महन्त,सम्मत बाई,सन्तोषी पैकरा,मधुलता जायसवाल,मोनिका,जमुना बाई,महेतरीन,जमंत्रीन्न बाई, सुन्दरिया बाई,तथा समस्त ग्रामवासी पालक माता उपस्थित थे।संचालन सुनील जायसवाल ने किया।

सुरेंद्र सिंह ठाकुर पाली