Share this News
रायपुर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंची. रायपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल रमन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति रायपुर एयरपोर्ट से सीधे रायपुर एम्स के दूसरे दीक्षांत समारोह के लिए रवाना हो गईं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दीक्षांत समारोह के बाद राजभवन जाएंगी. विश्राम के बाद दोपहर 3 बजे एनआईटी रायपुर के 14वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी. इसके बाद शाम 4.30 बजे नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में स्थानीय आदिवासियों से मुलाकात का कार्यक्रम है. शाम 6 बजे वापस राजभवन लौटने के बाद रात्रि विश्राम करेंगी.
प्रवास के दूसरे दिन याने रविवार को राष्ट्रपति सुबह 9 बजे विवेकानंद सरोवर, रायपुर का दौरा करेंगी. इसके बाद सुबह 10 बजे रायपुर एयरपोर्ट से भिलाई के लिए प्रस्थान करेंगी, जहां IIT भिलाई के चौथे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. दोपहर 1.30 बजे भिलाई से वापस रायपुर लौटेंगी.
राजभवन में विश्राम के बाद दोपहर 3.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति चिकित्सा एवं आयुष विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी. दीक्षांत समारोह के बाद शाम 5 बजे वापस दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी.