Share this News
छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देने जा रही है , 5 लाख से ज्यादा कर्मचारी और अफसरों के लिए मंगलवार को एक खास आदेश जारी किया गया है। अब दिवाली से पहले ही सैलरी सरकारी कर्मियों को मिल जाएगी। वित्त विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी कर सभी विभागों को वेतन से जुड़ी प्रक्रिया पूरी करने को कहा है।
जारी किए गए आदेश में अक्टूबर 2024 के वेतन और मजदूरी का भुगतान 28 अक्टूबर से करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि सभी को दिवाली से पहले वेतन मिले ताकि सभी अच्छे से त्योहार मना सकें।
वित्त विभाग के आदेश के मुताबिक व्यावसायिक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को पारिश्रमिक, मजदूरी और मानदेय का भुगतान भी 28 अक्टूबर से किया जाएगा। राज्य के निगम, मंडल, प्राधिकरण, विश्वविद्यालय, स्थानीय निकाय, सार्वजनिक उपक्रम और अन्य संस्थानों को भी अपनी वित्तीय स्थिति के अनुसार 28 अक्टूबर से भुगतान करने को कहा गया है।
