Share this News
नई दिल्लीः दिल्ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का सोमवार रात मेल मिला। इनमें से दो स्कूल दिल्ली में और एक स्कूल हैदराबाद में हैं।
सूत्रों के मुताबिक, यह धमकी सोमवार देर रात इन स्कूलों के प्रबंधन को भेजे गए एक ईमेल के जरिए दी गई। जांच में बम धमाके की जानकारी अफवाह निकली।