Share this News
बिलासपुर : बिलासपुर में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया युवक नहाते समय डैम में डूब गया। उसके दोस्तों ने उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद पुलिस और SDRF की टीम की मदद ली गई। युवक का अब तक पता नहीं चल सका है। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है।
सिटी कोतवाली क्षेत्र के जूना बिलासपुर निवासी अंजेश राव गवली (22) पिता गणेश राव गवली पुराना बस स्टैंड स्थित मेडिकल स्टोर में काम करता है। रविवार की सुबह वह अपने दोस्तों के साथ रतनपुर क्षेत्र में पिकनिक मनाने गया था।
घूमते-घूमते अंजेश और उसके दोस्त कलमीटार स्थित अरपा नदी के बैराज तरफ चले गए, जहां उसके दोस्त डैम में छलांग लगाकर नहाने लगे। बताया जा रहा है कि वह दोस्तों को छलांग लगाते देखकर डैम में उतर गया, जिसके बाद अंजेश भी बैराज में छलांग लगा दिया, लेकिन वह पानी से बाहर नहीं आ सका और गहराई में समा गया। इस दौरान उसके दोस्तों ने उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।