Share this News
रायपुर : कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक आज राजीव भवन में आयोजित की गई, जिसमें रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के चुनावी प्रत्याशी चयन पर विचार किया गया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और अन्य प्रमुख नेता शामिल हुए।
सूत्रों के अनुसार, चुनाव समिति ने सर्वसहमति से दो नामों का पैनल दिल्ली भेजा है। अब देखना ये होगा कि आलाकमान प्रदेश चुनाव समिति के नामों पर मुहर लगाता है या फिर अपनी तरफ से किसी नाम की घोषणा करता है। इससे पहले दक्षिण विधानसभा सीट में राहुल गांधी की टीम ने कुछ दिनों पूर्व आकर सर्वे किया था। टीम उस सर्वे के आधार पर अपना एक पैनल तैयार कर राहुल गांधी को रिपोर्ट सौंप चुकी है।
चुनाव समिति की बैठक में आज प्रदेश के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी भाग लिया, जिनमें पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, एआईसीसी सचिव एस.ए. सम्पत कुमार, एआईसीसी सचिव जरिता लैतफलांग, पूर्व मंत्री गुरु रूद्रकुमार, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू, और अन्य शामिल थे।