Share this News

धमतरी : मॉर्निंग वॉक पर टहलने निकले दो छात्रों को रेत से भरी तेज रफ्तार हाइवा ने ठोकर मार दिया। दुर्घटना में घटनास्थल पर एक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उनकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। घटना को अंजाम देकर हाइवा चालक फरार हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर की अलसुबह पांच बजे ग्राम सलोनी निवासी नीरज ध्रुव 14 वर्ष पुत्र आशराम ध्रुव और साथी योगेंद्र यादव 13 वर्ष पुत्र चोवालाल मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। दोनों सड़क पर चल रहे थे, तभी रेत से भरी हाईवा वाहन ने बच्चों को जबरदस्त ठोकर मार दिया।

दुर्घटना में एक छात्र की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे उपचार के लिए ग्रामीण स्वजन अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।दोनों मृतक छात्र कक्षा छठवीं व सातवीं के विद्यार्थी थे।