Share this News

Karwachauth diya niyam : आज पूरे देश में सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु,  सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखेंगी. जिसका पारण रात में चांद को अर्घ्य देकर करेंगी. आपको बता दें कि करवाचौथ के दिन वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए करवामाता और गणेश जी की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है. इस दिन करवा माता की कथा सुनना बहुत महत्वपूर्ण होता है. बिना इसके पूजा अधूरी मानी जाती है. इसके अलावा करवाचौथ के दिन घर के कुछ हिस्सों में दीया जलाने से पति-पत्नी के संबंधों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. ऐसे में आइए जानते हैं करवाचौथ के दिन किन जगहों पर दीपक जलाना चाहिए…

इन स्थानों पर जलाएं दीया – 

  • करवाचौथ के दिन आप मंदिर में घी का दीया जलाएं.
  • रसोई में दीया जलाना भी होता है शुभ.
  • बेडरूम में आटे का दिया जलाना वैवाहिक जीवन के लिए होता है शुभ.
  • वहीं, घर के पूर्व दिशा में करवे के ऊपर दीपक जरूर जलाएं.
  • इसके अलावा चंद्रमा देखने वाली छलनी पर भी दीपक जलाएं.

पूजा का शुभ मुहूर्त – 

आज करवा माता की पूजा का शुभ समय 1 घंटे 16 मिनट का है. पूजा का समय शाम को 5 बजकर 40  मिनट से लेकर 7 बजकर 02 मिनट तक रहेगा, इस समय सुहागिन महिलाएं पूजा संपन्न कर सकती हैं. वहीं, चांद निकलने का समय 7 बजकर 54 मिनट बताया जा रहा है, इस समय चंद्रमा को अर्घ्य दिया जा सकता है. उसके बाद पति के हाथों पानी पीकर व्रत का पारण कर सकती हैं.