Share this News
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में युवक के आत्महत्या करने का लाइव वीडियो सामने आया है। युवक शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे घर से निकला था, जिसके बाद मेन रोड में जाकर बैठा रहा। इस दौरान सामने से ट्रक आते देखकर अचानक वह सामने कूद गया। वीडियो में युवक सुसाइड करने तेजी से ट्रक के सामने भागते दिख रहा है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
दयालबंद स्थित गुरुद्वारे के सामने शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे ट्रक की टक्कर से युवक की मौत हो गई। तब उसकी पहचान नहीं हो पाई थी। आसपास के लोगों को लगा कि तेज रफ्तार ट्रक उसे टक्कर मारकर भाग गया है।बाद में युवक की पहचान टिकरापारा निवासी अमित राजगीर (28) के रूप में हुई। जिसके बाद उसके परिजन को घटना की जानकारी दी गई। खबर मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
टीआई एसआर साहू ने बताया कि इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर डर की वजह से वहां से भाग निकला। जिस पर पुलिस की टीम आरोपी ट्रक और ड्राइवर की पहचान कर तलाश कर रही थी। इस दौरान जांच के लिए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी वीडियो की जांच की, तब पता चला कि घटना के समय युवक सड़क किनारे खड़ा था।इस दौरान सामने से ट्रक आते देख कर वह दौड़ते हुए कूद गया। जिसके बाद युवक के आत्महत्या का पता चला। हालांकि, अभी युवक के सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस की जांच और पूछताछ में पता चला कि अमित प्लंबर का काम करता था। उसके पिता संतोष राजगीर भी रोजी-मजदूरी करता था। अमित नशे का आदी था। हालांकि, पुलिस की प्रारंभिक जांच में उसके सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल सका है। आसपास के लोगों ने बताया कि संतोष राजगीर का बड़ा बेटा भी था, जिसने पांच साल पहले फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। उसके परिवार वाले अभी बड़े बेटे की मौत के सदमे से उबर नहीं पाए थे कि फिर से हादसा हो गया और दूसरे बेटे ने भी अपनी जान दे दी।