Share this News

बीजापुर : बस्तर के किसी अनजान जगह पर सैकड़ो हथियारबंद नक्सलियों ने ग्रामीणों के साथ 20 वें स्थापना वर्षगांठ मनाया, नक्सलियों ने वर्षगांठ मनाने का वीडियो भी जारी किया है.

इस दौरान सितम्बर 2024 तक मारे गए अपने साथियों की तश्वीरों के साथ उन्हें याद कर गीत गा कर नक्सली उन्हें याद करते नजर आ रहे हैं. मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे के सरकारी दावों के बीच बड़ी संख्या में हथियारबंद नक्सली शक्ति प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं.

सुरक्षा बल के जवानों ने इसी वर्ष करीब 180 नक्सलियों को मार गिराया,जबकि सैकड़ो की संख्या में नक्सलियों ने हथियार भी डाले और गिरफ्तार भी किये गए बावजूद नक्सलियों का यह भव्य समारोह देश की सुरक्षा एजेंसियों की चूक की ओर  इशारा कर रहा है.

समारोह के लिए नक्सलियों ने बाकायदा हाईटेक मंच भी तैयार कर रखा था, लंबी चौड़ी रैली भी निकाली गई और हथियारबंद नक्सलियों की मौजूदगी में दिनभर नाच गाना चलता रहा. समारोह बस्तर के किसी अनजान जगह पर आयोजित किया गया था