Share this News

कोरबा : कोरबा के रवि शंकर शुक्ला नगर स्थित वाल्मीकि आवास में निवासरत रितेश थापा ने बीती रात खुदकुशी कर ली। 34 वर्षीय रितेश एक बच्चे के पिता थे। बताया जाता है कि कांग्रेस नेत्री माया थापा के बेटे रितेश पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान थे।