Share this News
केशकाल : घर की बाड़ी में एक युवक की गला कटी हुई लाश मिली है। घटना की जानकारी लगते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेन्सिक टीम ने जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, केशकाल थाना क्षेत्र के ग्राम डोहलापारा में एक युवक की गला कटी लाश घर के बाड़ी में मिली। मृतक युवक धान मिंजाई का काम करने के लिए दूसरे के घर में गया था। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सुबह फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर जांच करेगी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की पहचान कर ली गई है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। मामले की विस्तृत जानकारी अभी तक नहीं मिली है, लेकिन पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।