Share this News
मुंबईः मुंबई के अंधेरी वेस्ट में 10 मंजिला इमारत रिया महल में आज सुबह भीषण आग लग गई। आग में झुलसने से तीन लोगों की मौत हो गई है। सीएमओ ने तीन लोगों के मरने की पुष्टि की है। वहीं, तीन अन्य लोग घायल हो गए। घायलों की वालों की पहचान चंद्रप्रकाश सोनी (74), कांता सोनी (74) और 42 वर्षीय पेलुबेटा के रुप में की गई है। घायलों को कूपर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
आग पर काबू पाने की कोशिश जारी
जानकारी के अनुसार, आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फिलहाल अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। कुछ लोगों के घायल होने की आशंका भी जताई जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है।
मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद
मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों, हाइड्रेंट, टर्नटेबल सीढ़ी और एक एम्बुलेंस मौजूद हैं। आग एक आवासीय फ्लैट तक ही सीमित है और अधिकारी स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं। फिलहाल आग पर काबू पाया जा रहा है।