Share this News
Sharad Purnima 2024 : वैसे तो पूरे साल पड़ने वाली पूर्णिमा खास होती है, लेकिन शरद पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है. इस पूर्णिमा पर व्रत रखने का विधान है. आपको बता दें कि शरद पूर्णिमा पर भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है. साथ ही अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर चंद्रदेव की भी उपासना की जाती है. ऐसे में आइए जानते हैं इस साल किस तारीख को शरद पूर्णिमा, मुहूर्त और महत्व क्या है.
शरद पूर्णिमा तारीख 2024
इस बार शरद पूर्णिमा 16 अक्तूबर 2024 को है.
शरद पूर्णिमा मुहूर्त 2024
इस दिना पूर्णिमा का मुहूर्त 08 बजकर 40 मिनट से शुरू होगा, जो अगले दिन यानी 17 अक्टूबर को शाम 4 बजकर 55 मिनट तक रहेगा.
शरद पूर्णिमा पर चंद्र दर्शन का समय
शरद पूर्णिमा को व्रत चंद्र दर्शन के बाद खोला जाता है. इस चंद्रोदय (chandrouday) शाम 5 बजकर 04 मिनट पर होगा.
शरद पूर्णिमा पूजन मुहूर्त
शरद पूर्णिमा पर लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त 16 अक्टूबर को रात 11 बजकर 42 मिनट से लेकर रात 12 बजकर 32 मिनट तक रहेगा.
शरद पूर्णिमा महत्व
मान्यता है कि शरद पूर्णिमा वाले दिन चंद्रमा (chandrama) अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा प्रकाशवान होता है. यह भी मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा की किरणों से अमृत गिरता है. कहते तो यह भी हैं कि शरद पूर्णिमा के दिन रावण दर्पण के माध्यम से अपनी नाभि पर चंद्रमा की रोशनी को ग्रहण करता था, जिससे उसे पुनर्योवन शक्ति प्राप्त होती थी.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शरद पूर्णिमा की रात देवी लक्ष्मी धरतीलोक पर भ्रमण करती हैं. मान्यता है कि इस दिन जो धन की देवी की पूजा करता है, उसके ऊपर मां लक्ष्मी कृपा बरसती है.