Share this News
कवर्धा : पिछले महीने 15 सितंबर को लोहारडीह में हुई कचरू साहू की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि कचरू साहू की हत्या किया गया था और पुलिस को गुमराह करने के लिए शव को पेड़ पर लटका दिया गया था।
अब पुलिस ने इस हत्याकांड का बड़ा खुलासा किया है और एमपी पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कवर्धा और बालाघाट पुलिस ने कार्रवाई की है। सभी आरोपियों को आज दोपहर दो बजे बालाघाट पुलिस पेश करेगी।
ज्ञात हो कि 15 सितंबर रविवार को कवर्धा के लोहारीडीह में शिवप्रकाश उर्फ कचरू साहू की हत्या के शक में गांव वालों ने यहां के उप सरपंच रघुनाथ साहू के घर में आग लगा दी थी। गांव वालों ने रघुनाथ साहू को जिंदा जला दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर भी आरोपियों ने पथराव किया। इस दौरान SP अभिषेक पल्लव समेत कई पुलिसकर्मियों को चोटें आईं।