Share this News
सूरजपुर : सूरजपुर जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि ये अब पुलिस वालों के परिवार को निशाना बना रहे हैं। इसी बीच अब बदमाशों में प्रधान आरक्षक के पत्नी और बच्ची की निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने देर रात पत्नी और बच्ची अपहरण किया और दोनों को मौत के घाट उतार दिया।
दोनों के शव घर से लगभग 5 किमी दूर खेत में मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही SP सहित बड़ी संख्या में पुलिस टीम मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है। वहीं दूसरी ओर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी कुलदीप के घर में आग लगा दी है।