Share this News
रायपुर : गोबरा नवापारा में देवर ने अपनी भाभी पर हथौड़े से हमला कर दिया है। हमले में महिला के पति और बच्चों को भी चोंटे आई है। बताया जा रहा है कि शराब पीकर गाली गलौज करने से मना करने पर हमला किया है। मामला नवापारा थाना क्षेत्र का है। आरोपी की भाभी नंदिनी सेन ने रविवार को नवापारा थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि वह शीतलापारा में रहती हैं। 12 अक्टूबर की रात 11 बजे वह घर पर थी। इस दौरान उसका देवर तिलक शराब पीकर घर आया। गाली गलौज करने लगा।
इस दौरान नंदिनी सेन ने जब उसने गाली देने से मना किया तो तिलक सेन, देवर सूरज सेन, प्रिंस सेन और शशि सेन पुरानी बातों को लेकर जान से मारने की धमकी देने लगे। इस बीच आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी।
महिला का पति लेखराम सेन और बच्चे बीच बचाव करने आए तो आरोपियों ने मिलकर रॉड से हमला कर दिया। इस बीच प्रिंस सिंह ने अपने पास रखे हथौड़े से महिला पर वार किया। इस मारपीट में महिला को बाएं हाथ में चोट लगी है। इसके अलावा महिला के पति और बच्चों को भी शरीर में कई जगह चोटें लगी है। इस मामले में पुलिस FIR दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।