Share this News
हरदीबाजार 13 अक्टूबर 2024 (KRB24NEWS)
मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार के तत्वावधान में बस स्टैंड हरदीबाजार में मंगलवार षष्ठी की रात्रि को माता का जस जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । जिसमें छ.ग.के सुप्रसिद्ध गायक पं.विवेक शर्मा और उनकी टीम का जसजागरण कार्यक्रम का आयोजन रायपुर की विशेष झांकी के साथ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, इंटक के जिला अध्यक्ष श्यामू जायसवाल, सभापति व जनपद सदस्य मुकेश जायसवाल, समाजसेवी अजय दुबे, डॉक्टर विजय राठौर , विजय साहू,विकास दुबे, आशीष अग्रवाल ,यशवंत राठौर, ब्यास राठौर, मृगेन्द्र सिंह,श्रवण यादव, जनपद सदस्य अनिल टंडन,छोटेलाल पटेल,डाक्टर गणेश प्रभुवा, सराईसिंगार सरपंच निशु राकेश राज, हरदीबाजार सरपंच अनुसुईया युवराज सिंह कंवर, अमगांव सरपंच बृज कुंवर कंवर, आशीष अग्रवाल कोरबा,पिंटु राठौर, किशोर यादव, दिलीप पटेल आदि अतिथि उपस्थित थे।
इस जसजागरण कार्यक्रम को देखने के लिए गांव, आस -पास व क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुये और माता के सभी जसगीतों पर लोग झुमने को मजबूर हो गए, जस जागरण मध्य रात्रि तक जारी रहा इस दौरान पुलिस प्रशासन व समिति के सदस्य सुरक्षा व्यवस्था के लिए तत्पर्य रहे । कार्यक्रम को सफल बनाने में मां दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष निलेन्द्र राठौर, सचिव विनय चंद्राकर, कोषाध्यक्ष नवनीत गुप्ता,पंकज ध्रुवा,दुर्गेश डिक्सेना,राजू गुप्ता, बंटी राठौर, सुर्या यादव, सुरेंद्र राठौर ,बजरंग यादव, तरुण डिक्सेना, जयप्रकाश राठौर ,नरेंद्र आहिर, यक्ष आदित्य , रमेश लल्लू राठौर , रामलाल प्रजापति, विकास कंवर,बबला मरकाम, राहुल कश्यप,देवेश शर्मा,राहुल डिक्सेना, राजाराम राठौर, विनोद उपाध्याय,राजू राठौर, हेम साहू, परमेश्वर निर्मलकर, प्रताप कंवर, समीर जायसवाल,बिटटु धुरवा, राहुल प्रजापति,विमलेश जायसवाल,चंदराम यादव, विमल निर्मलकर,आशुतोष बंजारे,राहुल यादव, रमेश प्रजापति,भुनेश्वर मरकाम, दीपक पांडे ,आचार्य हीरालाल पाण्डेय,शिवम जायसवाल,वैभव राठौर, राहुल राठौर,शिवा राठौर के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे।