Share this News

कोरबा 11 अक्टूबर 2024 (KRB24NEWS)

शहर के प्रथम होटल सम्राट जो आज चंदेला होटल के रूप में विख्यात है नवरात्रि के अवसर पर होटल चंदेला में महिला समूह द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कर महिलाओं ने गरबा प्रतियोगिता में भाग लिया।

प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी मुख्य अतिथि के रूप में अशोक मोदी ने गरबा कार्यक्रम संचालकों द्वारा आयोजित चंदेला होटल में प्रथम बार गरबा कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद दिया तथा कहा कि शहर के शुभारंभ प्रथम होटल में गरबा कार्यक्रम का आयोजन से महिलाएं लाभान्वित होगी तथा नवरात्रि की बेला में माता रानी के आशीर्वाद से प्रतियोगिता में सफल सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि अगले वर्ष होटल चंदेला में और जोर शोर से गरबा कार्यक्रम का वृहद आयोजन होगा

उसे आयोजन में मेरी सहभागिता रहेगी अंत में अशोक मोदी ने गरबा प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया मंच पर लाइंस पदम सिंह चंदेल ,डॉक्टर रूपाली पांडे तथा पूर्व पार्षद चित्रलेखा चंदेल उपस्थित थे l अंत में आयोजक महिला मंडलों में उषा गोयल, आकांक्षा चंदेल, शीतल शर्मा एवं नेहा अग्रवाल ने प्रतिभागियों तथा मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त कियाl