Share this News

रायपुर : बलात्कार के मामले में रायपुर सेंट्रल जेल में कैद एक विचाराधीन बंदी फरार हो गया है। बुधवार 9 अक्‍टूबर को उसे कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। इसी दौरान वह पुलिस आरक्षक को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद महकमे में हड़कंप मच गया, फरार कैदी की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को चकमा देकर फरार हुए इस आरोपी का नाम संजय भट्टाचार्य है. बताया जा रहा है कि यह कैदी भागते वक्त आरक्षक शिवम दिवेदी का मोबाइल भी अपने साथ लेकर फरार हो गया है. आरक्षक के मुताबिक, जब कैदी ने भागने की कोशिश की, तो उसने उसे पकड़ने के लिए दौड़ लगाई और चिल्लाते हुए मदद की गुहार लगाई। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने भी उसे रोकने का प्रयास नहीं किया जिसके चलते संजय तेजी से मौके से भाग निकला।

पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

मामले की सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया, ताकि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। पुलिस घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि कैदी के भागने के समय का सही पता लगाया जा सके। इस मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही कैदी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।