Share this News
छाष्टमी में चैतुरगढ़ मे उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
कोरबा पाली/9 अक्टूबर 2024 (KRB24NEWS)
जिले के धार्मिक पर्यटन स्थल चैतुरगढ़ समेत पाली विखं मुख्यालय और आसपास के देव स्थलों- देवी मंदिरों में शारदीय नवरात्रि का पर्व बड़े ही श्रद्धा भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है।मन्दिरों-देवालयों के कलश भवन में आस्था के प्रतिरूप सैकड़ों मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए गए हैं।प्रदेश के 36 किले (गढ़) में से एक चैतुरगढ़ का किला…!जहां हजार साल पुराना मां महिषासुर मर्दिनी देवी की अष्टभुजी प्रतिमा स्थापित हैl जो तात्कालिक राजाओ और बाद में लाफ़ागढ़ जमीदारी की अधिष्ठात्री देवी रही हैं।
यहां प्रत्येक नवरात्रि का पर्व श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया जाता है।इस क्वार नवरात्रि पर्व मे यहां मंदिर परिसर में 78घृत,797 तेल, 693 जवारा मनोकामना के दीप प्रज्वलित किए गए हैं। प्रतिदिन पूजा हवन का कार्य चल रहा है ।वही भंडारा में सैकड़ों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।प्रशासन व पुरातत्व विभाग के दिशा निर्देश अनुसार चैतुरगढ़ धार्मिक एवं न्यास ट्रस्ट पूजा एवं अन्य व्यवस्था में जुटी हुई है।यहां कोरबा जिले ही नहीं वरन प्रदेश के कोने कोने से श्रद्धालू तीर्थाटन को पहुँच रहे हैं. य़ह स्थल अन्य जगह से पृथक होने के कारण अपनी विशिष्ट पहचान रखता है.
इतिहासकार इसकी ऐतिहासिक पृष्टभूमि के लिए खींचे चले आते हैं तो माता का पुरातन मन्दिर होने के कारण धार्मिक आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं वही प्रकृति प्रेमी इस पर्वत शृंखला की हरी भरी वादियों में सम्मोहित हो जाते हैं. याने कि हर व्यक्ति के लिए यहां पाने देखने के लिए कुछ न कुछ है. इसी कारण लोग बरबस खींचे चले आते हैं. सप्तमी से नवमी तक हजारों भक्त माता के दर्शन को पहुँचेंगे. बीते रविवार को हजारों श्रद्धालू पहुँचे थे जिसके कारण पार्किंग व्यवस्था गड़बड़ हो गई थी.