Share this News

बालोद : पति को छोड़ मायके में एक साल से रह रही महिला ने जहर पीकर जान देने की कोशिश की है. महिला की हालत काफी नाजुक है. डौंडी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है. यह मामला डौंडी थाना क्षेत्र के ढोर्रीठेमा गांव का है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी है। महिला का शादीशुदा दूसरे लड़के से प्रेम प्रसंग होना बताया जा रहा है. इसी मामले को लेकर महिला और उसके परिजन आज ही थाने पहुंचे थे। थाने से घर जाने के बाद महिला निराशा ने जहर पी ली. महिला के बयान के आधार पर डौंडी पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

इस मामले में डौंडी थाना प्रभारी मनीष शेंडे ने बताया कि आज ही महिला अपने परिजनों के साथ थाने आई थी. महिला ने अपने पति के साथ रहने के लिए आवेदन दिया है. सभी एंगल से जांच की जा रही है. अब महिला ने जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. उसके बयान के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।